प्रधान की मेहनत से माॅडल गांव की ओर अग्रसर हुआ ग्राम पंचायत गांव की गलिया, स्कूल, शौचालय व पंचायत भवन बना विकास का नजीर - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Monday, October 19, 2020

प्रधान की मेहनत से माॅडल गांव की ओर अग्रसर हुआ ग्राम पंचायत गांव की गलिया, स्कूल, शौचालय व पंचायत भवन बना विकास का नजीर

चंदौली। शहाबगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भटरौल माॅडल गांव की ओर अग्रसर होता दिखाई दे रहा है। गांव की गलियां, स्कूल, पंचायत भवन, शुलभ शौचालय सहित अन्य विकास कार्य अन्य ग्राम पंचायतों के लिए नजीर बन गया है। ग्राम प्रधान की मेहनत व लगन ने विकास की गति में चार चाॅंद लगा दिया है। विपक्षी ही नही अन्य ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि भी भटरौल के विकास कार्य को अपने गांव के विकास की नजीर बनना चाह रहे हैं। उक्त ग्राम पंचायत को सुलभ शौचालय व पंचायत भवन की भव्यता ग्रामीणों को अपनी ओर आकर्षिक कर रही है। जिसे देख ग्रामीण फूले नही समा रहे हैं। वहीं प्रधान की निष्ठा व लगन की भी ग्रामीण तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
शहाबगंज विकास खण्ड के ग्राम पंचायत भटरौल इन दिनों विकास का माॅडल बनता जा रहा है। ग्राम पंचायत की कुल आबादी लगभग 7 हजार के करीब है। यहां समाज के सभी वर्गों के लोग निवास करते हैं। गरीबी जीवन यापन करने वाले लोगों के लिए शासन की ओर से चलायी जा रही तमाम योजनाओं को पहुंचाने मे ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह कड़ी मेहनत कर रही हैं, ताकि गांव का कोई भी गरीब सरकार की योजनाओ से वंचित न रह जाय। स्कूल, पंचायत भवन व सुलभ शौचालय की भव्यता गांव के विकास कार्यों में चार-चाॅद लगा रहे हैं। कभी कीचड़ से भरे रहने वाली गलियां आज तमचमाती नजर आ रही हैं। ग्रामीण ग्राम प्रधान की ओर से किये गये कार्यों की सराहना करने में पीछे नही हैं। ग्राम पंचायत में कुल अधूरे पड़े कार्यों को पूरा कराने के लिए ग्राम प्रधान की ओर से पहल शुरू की गई है, ताकि गांव को माॅडल गांव के रूप में विकसित किया जाय और विकास खण्ड शहाबगंज ही नही जनपद मंे भी गांव के किये गये विकास कार्यो को दूसरे गांव के लोग भी अपने-अपने गांवों मंे विकास कार्यों को गति दें।
ग्राम प्रधान पुष्पा सिंह ने कहाकि जिस उम्मीद से जनता ने हमें सम्मान दिया है मैं उसी उम्मीद के साथ उनके सम्मान को ठेस नही पहुंचने दूंगी। गांव के विकास के लिए मेरा पूरा प्रयास होगा कि अधिक से अधिक सरकार की योजनाओं को गांव में लाऊ और गांव का विकास कर सकूं। कहाकि विकास कार्य मंे तेजी लाने मंे कुछ लोग अड़चन उत्पन्न कर रहे हैं, लेकिन उससे विकास कार्य को नही रोका जायेगा।
आकर्षण का केन्द्र बना शौचालय
ग्राम सभा भटरौल में बना शौचालय ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सुलभ शौचालय बन जाने से अब लोगों को परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। वहीं ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि आप लोग शौचालय का उपयोग कर गांव को स्वच्छ बनाने में सहयोग प्रदान करें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad