इलिया/चन्दौली। थाना क्षेत्र के बेन गांव में गुरुवार की देर शाम विवाहिता निशा देवी 21 वर्ष की मायके में इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
बेन गांव निवासी रामप्रवेश पासवान की पुत्री निशा देवी का विवाह 28 मार्च 2019 को अलीनगर थाना क्षेत्र के तारनपुर गांव निवासी स्वर्गीय सालिक पासवान के पुत्र सतवंत पासवान से हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से ससुराल के लोगों द्वारा निशा देवी को दहेज के लिए बराबर प्रताड़ित किया जाता रहा है। बीते 30 जून को मायके में रह रही निशा देवी का विदाई करा कर पति सतवंत पासवान अपने घर ले गया था। ससुराल जाने के बाद उसे दहेज को लेकर मारा पीटा दिया जाता रहा है। हालत बिगड़ने पर 16 जुलाई को ससुराल के लोगों ने निशा को मायके पहुंचा दिया। उसके बाद से निशा का इलाज पिता रामप्रवेश कराते रहे हैं।लेकिन उसके हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, और दिन प्रतिदिन उसकी हालत बिगड़ती गई। सूचना दिए जाने के बाद भी ससुराल के लोग उसे देखने तक नहीं आए। इसी बीच गुरुवार को देर शाम मायके में ही उसकी मौत हो गयी। इंचार्ज थानाध्यक्ष नसीमुद्दीन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ मृतका के पिता रामप्रवेश ने अलीनगर थाना में दहेज प्रताड़ना को लेकर मृतका के पति, सास, ससुर, ननद, चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दिया है।



No comments:
Post a Comment