सत्येन्द्र कुमार संवाददाता
चकिया| सरकार की ओर से विद्यालयों में अच्छा कार्य करने वाले और अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन इमानदारी से करने वाले शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार से नवाजा जाता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सरकार की ओर से आवेदन मांगे गए थे। जनपद के शिक्षकों ने राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए आवेदन किया था।जिसमें चकिया ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पटेल का चयन जनपद से राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए किया गया है।
उनको मिली इस सफलता पर जनपद के शिक्षक,शिक्षा मित्र व अनुदेशक संगठनों में हर्ष व्याप्त है। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित राजेश कुमार पटेल ने बताया कि हमने अपने विद्यालय की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखा,समय से विद्यालय जाना और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देता था। साथ ही यह भी सुनिश्चित करता था कि बच्चों को अच्छी प्रकार से शिक्षा मिले। आज हमारे उन प्रयासों का प्रतिफल हमें मिला है। आगे उन्होंने बताया कि इसके पहले वर्ष 2016 में उत्कृष्ठ विद्यालय का पुरस्कार व राज्य स्तर पर विद्यालय पुरस्कार व 1 लाख 20 हजार नगद प्राप्त हुआ है।
वर्ष 2019 में राज्य स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
वर्ष 2014-15,2018-19,2019-20में जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य हेतु प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ।
वर्ष 2015-16,2016-17 में जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा पुनः स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
वर्ष 2019 में बालक्रीड़ा प्रतियोगिता,राज्य स्तर पर पीटी व्यायाम व विशेष प्रदर्शन में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
वर्ष 2010 से छात्र संख्या में लगातार वृद्धि हुई है।
स्काउट गाइड के अन्तर्गत कब-बुलबुल 2017-18 व 2018-19 में मण्डल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
वर्ष 2019-20 में कब-बुलबुल टीम का राज्य स्तर पर चयन हुआ।
वर्ष 2017 में वन विभाग द्वारा आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।
आगे उन्होंने बताया कि विभिन्न वर्षों में जिला स्तरीय व ब्लाक स्तरीय दक्षता परीक्षा में विद्यालय के बच्चे उत्कृष्ठ स्थान प्राप्त किये।तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय के बच्चों ने उच्च स्थान प्राप्त किया है।
प्रधानाध्यापक राजेश कुमार पटेल ने अपने प्राथमिक विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दिए।जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे विद्यालय में ध्वनि विस्तारक यन्त्र,साउंड सिस्टम,लैपटॉप,प्रिन्टर,12 कम्प्यूटरों से सुसज्जित लैब,इन्टरनेट सुविधा,संस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु वाद्य यन्त्र व ड्रेस,खेल सामग्री,प्रोजेक्टर,स्मार्ट क्लास रूम,सभी कक्षा कक्ष में डेस्क ब्रेंच की सुविधा,पुस्तकालय, टी०एल०एम०से सुसज्जित कक्ष,आकर्षक बागवानी,पेयजल की उचित व्यवस्था,आदर्श शौचालय,जेनरेटर, इनवर्टर, स्काउट गाइड टीम की स्थापना आदि आधुनिक सुविधाओं से हमारा प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम परिपूर्ण है और आगे भी इसे और विकसित करने का प्रयत्न जारी है।
आगे राजेश कुमार पटेल ने बताया कि
इस तरह के पुरस्कार के मिलने के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है।
प्राथमिक विद्यालय चकिया प्रथम के प्रधानाध्यापक राजेश पटेल को सरकार द्वारा यह सम्मान दिए जाने पर उनके विद्यालय के अध्यापक जया गोस्वामी,सुनीता कुमारी,महिमा,सुभाषी,शालू कटियार,बृजेश कुमार सिंह, चित्रा विमल,उषा पाण्डेय,प्रमाज्योति फाउंडेशन से अध्यापक राजेश कुमार,अशोक कुमार,शीला देवी,नरेन्द्र चौहान,मनीष खरवार आदि शिक्षकों के साथ-साथ शिक्षा मित्र संगठन के मण्डल अध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार सिंह,प्रभारी जनपद चन्दौली राजेश शास्त्री,नि०महामंत्री राजेश सिंह, बृजमोहन सिंह,नि०महामंत्री लालजी,नि०जिला उपाध्यक्ष ओपी मौर्या,नि०जिला संगठन मन्त्री नर्वदेश्वर मिश्रा,बेचू राम,आलोक रंजन,आदि पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त किये।


No comments:
Post a Comment