रमेश कुमार सिंह (संवाददाता)
इलिया। चकिया कोतवाली क्षेत्र के उसरी गांव में गुरुवार की प्रातः एक हिरण के बच्चे को भागता देख ग्रामीणों ने पकड़ लिया। और वन विभाग को सूचना दिया। मौके पर आई वन विभाग की टीम ने हिरण के बच्चे को ले जाकर चंद्रप्रभा सेंचुरी छोड़ दिया। सुल्तानपुर गांव निवासी रामदुलार एक वर्ष पूर्व जंगल से हिरण का बच्चा लाकर पाल रहे थे।इसी बीच गुरुवार की प्रातः वह भागकर उसरी गांव पहुंच गया। जहां ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर आई वन विभाग की टीम ने हिरण को पकड़कर वन रेंज कार्यालय ले गए, फिर उसे चंद्रप्रभा रेंज के सेंचुरी में छोड़ दिया गया। वन रेंज अधिकारी इकबाल बहादुर सिंह ने बताया कि वन्यजीवों हिरण के बच्चे को सुरक्षित चंद्रप्रभा सेंचुरी में छोड़ दिया गया है। इस दौरान सच्चिदानंद, केशव सिंह, बनारसी पांडेय आदि वनकर्मी मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment