सोशल आडिट टीम के सदस्यों की समवर्ती सोशल आडिट विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार में हुआ संपन्न - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Thursday, September 3, 2020

सोशल आडिट टीम के सदस्यों की समवर्ती सोशल आडिट विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार में हुआ संपन्न

लोकपति सिंह जिला संवाददाता
शहाबगंज।सोशल आडिट टीम के सदस्यो की समवर्ती सोशल आडिट विषयक एक दिवसीय प्रशिक्षण ब्लाक सभागार में समपन्न हुआ।प्रशिक्षण के दौरान
सोशल आडिट टीम के सदस्यो के कर्तव्य व उनके दायित्वों के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया।

 प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी पद्मकान्त शुक्ल ने बताया की इस कोरोना के समय आडिट का कार्य बहुत ही सावधानी से करें।कोरोना संक्रमण के बचाब के लिये सोशल डिस्टेंस के साथ मूंह पर मास्क लगाकर करे। ग्राम पंचायातों में जाकर सर्व  कार्य स्थल का भौतिक सत्यापन करे साथ ही कार्य में लगे मजदूरों का मस्टर रोल को देख कर सत्यापन करे।

डीसी मनरेगा व प्रभारी बीडीओ धर्मजीत सिंह ने बताया कि सोशल आडिट टीम के सदस्य अपने कर्तव्यों का पालन इमानदारी से करें।गांव मे जो श्रमिक कार्य किये है उनका मजदूरी मिला है की नही अगर नही मिला है तो जाचं कर अवगत कराये। शहाबगंज व बरहनी के सोशल आडिट टीम  के सदस्यों ने भाग लिया।इस दौरान जिला कोआर्डिनेटर  सोनिया यादव,राकेश सिंह,गुड्डू यादव,सविता भारती, दिनेश गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad