ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील पर किया प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, September 5, 2020

ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर तहसील पर किया प्रदर्शन

सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)

चकिया/चन्दौली । एक तरफ केन्द्र  सरकार तथा राज्य सरकार के द्वारा जहां ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तमाम योजनाओं को संचालित करके व करोड़ों रुपए खर्च कर रही है कि गांव की तस्वीर बदली जा सके तथा गांव में भी शहरों की तर्ज पर विकास हो सके तथा मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो सके क्योंकि देश की अधिकतर जनसंख्या गांवो में ही निवास करती है।लेकिन सरकार के करोड़ों खर्च करने तथा उनके प्रयासों के बाद भी जिम्मेदार पद पर आसिन अधिकारियों व ग्राम प्रधानों की मनमानी व लूटखसोट के कारण तमाम सरकारी योजनाएं शुरू होते ही दम तोड़ देती हैं।
पूरा मामला चकिया ब्लाक के बोदलपुर गांव का है जो कि अति पिछड़े गांव में आता है गांव में ग्राम प्रधान के द्वारा पंचायत भवन का निर्माण कराना है लेकिन ग्राम प्रधान के द्वारा गांव से दूर जंगल के किनारे निर्माण कराया जा रहा है जिससे नाराज ग्रामीणों ने चकिया तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर गांव के ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गांव में पंचायत भवन के निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा वहीं उपजिलाधिकारी चकिया ने जांच कर उचित कार्यवाही करने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad