वाराणसी : अस्पताल में भर्ती स्वामी अड़गड़ानंद को फोन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूछा कुशलक्षेम
वाराणसी। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती स्वामी अड़गड़ानंद जी
प्रधानमंत्री ने स्वामी जी से उनकी तबियत के बारे में पूछा। उनकी ओर से बताया गया कि अभी उनके शरीर में दर्द है। इसपर प्रधानमंत्री ने ये पूछा कि अभी आपका ऑक्सीजन लेवल कितना है। इसपर स्वामी जी के सेवकों ने बताया कि 95-96 का लेवल है।
प्रधानमंत्री ने स्वामी अड़गड़ानंद से बातचीत में कहा कि आप अपना विशेष ध्यान दें क्योंकि कोरोना सातवें आठवें दिन से थोड़ा परेशान करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भी डॉक्टरों से बात करूंगा।
वहीं स्वामी अड़गड़ानंद ने प्रधानमत्री से बातचीत की शुरुआत में कहा कि आप बहुत मुसीबत झेल रहे हैं लेकिन फिर भी बेपरवाह होकर। इसपर प्रधानमंत्री ने कहा कि सब आप संतों का आशीर्वाद है।
गौरतलब है कि यथार्थ गीता के प्रणेता स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वाराणसी के एक बड़े अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। दो दिन पहले ही वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने अस्पताल जाकर स्वामी जी का कुशलक्षेम पूछा था और डॉक्टरों से इलाज को लेकर जानकारी हासिल की थी।


No comments:
Post a Comment