बिजली के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 30, 2020

बिजली के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

 


चन्दौली/इलिया। थाना क्षेत्र के लेहरा खास  गांव में मकान पर पेंटिंग का काम कर रहे संतोष राम 32 वर्ष  केबिल तार के संपर्क में आने से बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन में इलाज हेतु उसे चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

  लेहरा खास गांव निवासी संतोष गांव के ही शैलेंद्र द्विवेदी के मकान पर पिछले एक सप्ताह से पेंटिंग का काम कर रहा था। मकान मालिक के आज घर न रहने से वह काम पर आने वाला नहीं था। मगर अचानक दोपहर में हाफ टाइम के काम पर वह आ गया। और मकान के बाहरी हिस्से पर पेंटिंग का काम शुरू कर दिया। मकान के बाहर से गुजरे केवल का तार कटा होने से संतोष उसके संपर्क में आ गया, और वह बांस के बने सीढ़ी से नीचे गिर गया। बेहोशी की हालत में इलाज हेतु लोग उसे तत्काल चकिया स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया, मगर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। अस्पताल से आने के बाद ग्रामीणों ने शैलेंद्र द्विवेदी के मकान के बाहर शव को रखकर मकान मालिक के आने की मांग पर अड़े रहे।इसी बीच सूचना पाकर थानाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये। और मृतक के पिता लालजी को थाना पर बुलाकर मामला सुलझा कर शव को पीएम हाउस भेजे जाने की कोशिश में लगे रहे।

  मजदूर लालजी के तीन पुत्रों में संतोष सबसे बड़ा था। वह भी मजदूरी करके अपना हो पत्नी बच्चों का गुजर-बसर कर रहा था। मृतक को दो पुत्री मधुबाला तथा निशा एवं एक पुत्र खुशहाल था। घटना के बाद परिवार के लोग जहां दहाड़े मार कर रो रहे थे। वही पत्नी सुनीता देवी का रो-रोकर कर बुरा हाल रहा। वह बार-बार बेहोश हो जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक शव को घटनास्थल पर ही रख कर लोग मकान मालिक के आने की मांग पर अड़े रहे। वही किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके लिए मौके पर पुलिस का पहरा लगा दिया गया था।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad