ठेला खुमचा पटरी व्यवसायियों ने, आक्रोशित होकर, नगर पंचायत के कर्मचारियों के खिलाफ, किया प्रदर्शन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 30, 2020

ठेला खुमचा पटरी व्यवसायियों ने, आक्रोशित होकर, नगर पंचायत के कर्मचारियों के खिलाफ, किया प्रदर्शन




चन्दौली । चकिया आदर्श नगर पंचायत में वर्षों से चले आ रहे हैं पटरी व्यवसायियों को दुकान ठेला खोमचा लगाने पर स्थानीय आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा हटाने का पुरजोर प्रयास किया जा रहा है जहां पर ठेला खोमचा व्यवसायियों ने आदर्श नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा अपनाया जा रहा है तानाशाह रवैया से आक्रोशित  हो कर

नगर स्थित गांधी पार्क में प्रदर्शन किया वही पटरी व्यवसायियों ने मांग किया कि जहां एक तरफ नगर पंचायत के द्वारा चिन्हित स्थानों पर रजिस्ट्रेशन कराया गया वहीं एक तरफ कर्मचारियों द्वारा जेसीबी से हटाने का प्रयास किया जा रहा था जहां वही पटरी व्यवसायियों ने आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया व स्थानीय प्रशासन से मांग कर कहा हमें चिन्हित स्थान दिया जाए जहां हमारी व्यवसाय चल सके तथा परिवार का जीवन यापन हम कर सकें, प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद मोदनवाल, शुभम मोदनवाल, जमुना सोनकर, सोनू कश्यप, अशोक चौरसिया, पप्पू, मद्धेशिया, लालु मद्धेशिया, दीपक सोनकर, व अन्य लोग उपस्थित थें।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad