लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)
आज प्राप्त परिणाम में 24 लोगों का रिर्पोट पाॅजटीव प्राप्त हुआ है। जिनमें से 6 महिला तथा 18 पुरूष है। सभी लोकल ट्रैवलिंग व अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए है। इनमें से 1 पुलिस विभाग, 1 स्वास्थ्य विभाग, 2 उप जिलाधिकारी कार्यालय -डी0डी0यू0 नगर के कर्मचारी, 2 दुकानदार(जनरल स्टोर), 1 आटो ड्राईवर, 2 गृहणी, 1 किसान, 3 प्राईवेट जाॅब, 4 छात्र व 2 व्यक्ति अन्य जनपद क्रमशः गोरखपुर एवं प्रयागराज से सम्बन्धित है। जनपद चन्दौली में ये क्रमशः बरहनी ब्लाक 1, चहनियां ब्लाक 1, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र से 2, चकिया ब्लाक 6, धानापुर 2, सकलडीहा 2, नियामताबाद 4 व डी.डी.यू नगर के 5 रहने वाले है। इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है। जनपद में कोविड जाॅच हेतु आज कुल 973 नमूने संग्रहित किये गए। आज 38 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए।
इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 3190 केस व इनमें एक्टीव केस की संख्या 319 है। 2840 स्वस्थ्य हो चुके है व अब तक कुल 31 मृत्यु हो चुकी है।
Wednesday, September 30, 2020
आज फिर 24 लोगों का रिपोर्ट आया कोरोना पॉजिटिव
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है



No comments:
Post a Comment