*कानून इतना लाचार क्यों, क्यों नहीं मिलता बेटियों को इंसाफ–एडवोकेट पंकज सिंह*
इस मासूम बहन का क्या कसुर था ?? मै ये जानना चाहता हूं आखिर कब तक भारत जैसे देश में,हमारी मां बहनों, भारत की बेटियों के साथ, गैग रेप जैसे अपराध होते रहेंगे ??? क्या हमारे देश का कानून इसका जवाब दे सकता है ?? क्या बेटियों का होना गुनाह है ?क्यों हैवानो को सीधा फाँसी नही दी जाती है ? क्यों शैतान बलात्कारीयों को जेल मै रोटीयां खिलाई जाती है ? क्या अपराधियों के सामने कानून लचार है ??
अगर कानून को अपराधियों से डर लगता है,तो हमे इजाजत दे, जितने भी हैवान बलात्कारी है,उन सबको बीच चौराहा पर जिंदा जला देंगे ।
हाथरस दरिंदगी की शिकार दलित बच्ची जिसकी गैंग रेप के बाद दबंगों ने #जीभ काटी, #स्पाइन तोड़ दी, #गला घोंटा, और फिर उसके पिता की भी #उँगलियाँ काट डाली थी। जिसकी गैंगरेप धारा लिखने में यूपी पुलिस को 8 दिन लगे थे।
वो आज #ज़िन्दगी की #जंग #हार गई । पता नहीं यह हैवानियत और घृणित मानसिकता कब रुकेगीl
उत्तर प्रदेश में सुरक्षित नही हैं बेटियां
दम तोड़ती बेटियों को कब मिलेगा इंसाफ
कब तक खुलेआम घूमते रहेगें दंरिदें
उत्तर प्रदेश की निर्भया को जल्द से जल्द इंसाफ मिले????


No comments:
Post a Comment