नौगढ़ में आधार कार्ड न बनाने से 80% छात्र छात्रवृत्ति से हो रहे हैं वंचित - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, September 30, 2020

नौगढ़ में आधार कार्ड न बनाने से 80% छात्र छात्रवृत्ति से हो रहे हैं वंचित

 


चंदौली जिले के नौगढ़ तहसील क्षेत्र के छात्र एवं छात्राएं तथा यहां की जनता का आधार कार्ड न बनने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जैसे छात्र छात्राओं के आधार कार्ड में जन्मतिथि, नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि गड़बड़ी होने के कारण छात्र-छात्राएं स्कूल से मिलने वाली छात्रवृत्ति फार्म को नहीं भर पा रहे हैं क्योंकि सभी छात्र छात्राओं के आधार कार्ड से सर्टिफिकेट में मिलने ना खाने से यह लाभ नहीं उठा पा रहे हैं तो इसकी शिकायत उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता से जबकि गई तो उन्होंने कहा कि हम जिले के अधिकारियों से बात करके जल्द ही आधार कार्ड बनना शुरू कराएंगे


जानकारी के आधार पर क्षेत्र के तमाम छात्र छात्राओं एवं जनता का आधार कार्ड संशोधन एवं नया ना बनने के वजह से लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त हो रहा है और छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित भी हो जा रहे हैं अगर कोई भी लड़का सक्षम है तो वह 40 से 50 किलोमीटर दूर जाकर अपना आधार कार्ड संशोधन कराने के लिए 4 से 5 दिन दौड़ कर वह बनवा पा रहा है और वही क्षेत्र की जनता का भी यही स्थिति है कि गरीब वर्ग के लोग उतना दूर जाकर नहीं बनवा पा रहे हैं तो वह सरकार के किसी भी लाभ से वंचित रह जा रहे हैं और वही जो लोग सक्षम हैं वह अपने निजी साधन से जाकर अपना आधार कार्ड संशोधन एवं नया बनवा लेते हैं तो वह गवर्नमेंट के लाभ का फायदा उठा लेते हैं


इसलिए क्षेत्र की जनता का कहना है कि अगर आधार कार्ड संशोधन एवं नया बन्ना हमारे नवगढ़ में हो जाए तो काफी आसानी हो जाएगी और गवर्नमेंट के किसी भी लाभ को उठा सकते हैं अन्यथा हम सभी गरीब मजदूर सरकार के किसी भी लाभ का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं इसलिए शासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए बताना चाहते हैं कि अगर नौगढ़ तहसील क्षेत्र में आधार कार्ड बनना शुरू हो जाए तो इस समस्या का से निजात मिल जाएगा हम मजदूर किसानों को तो इसका संज्ञान उप जिलाधिकारी डॉक्टर अतुल गुप्ता ने लेते हुए कहा कि हम जिले के आला अधिकारियों से इस संबंध में बात करके जल्द ही इस समस्या से निजात दिलाएंगे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad