चन्दौली । चकिया तहसील क्षेत्र के सिकन्दरपुर पटेल चौराहा के पास एक 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी, प्राप्त जानकारी के अनुसार चकिया तहसील क्षेत्र के भरेहटा गांव निवासी सुदामा विश्वकर्मा 60 वर्ष किसी कार्य के लिए सिकन्दरपुर पटेल चौराहा के पास गए हुए थे, ग्रामीणों के अनुसार पटेल चौराहा के पास अचानक गिर गए, जब आसपास के लोगों ने नजदीक जा कर देखा तबतक उनकी मौत हो चुकी थी,इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो पैरोंतले जमीं खिसक गई, खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुच गयी और अग्रिम कार्यवाही में जुट गई ।
Saturday, September 19, 2020
अभी अभी चकिया की इस क्षेत्र में एक वृद्ध की मौत, परिजनों का रोरो कर हुआ बुरा हाल
Tags
# चन्दौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चन्दौली
Aria
चन्दौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment