लोकपति सिंह जिला संवाददाता
चकिया / चन्दौली जिला के चकिया कोतवाली अन्तर्गत आने वाले बेलावर गावँ में दबिस देने गई पुलिस ने 25 हजार के इनामी समीर उर्फ सुल्तान को रात में मुठभेड़ के दौरान पकड लिया गया, और इस मुठभेड़ के दौरान समीर के पैरो में गोली लगी, जिसमे चकिया के इंस्पेक्टर बाल बाल बच गये, आपको बताते चले की समीर उर्फ सुल्तान के उपर लगभग एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे यह मुठभेड़ बेलावर के चन्द्रावती पहाडी में हुआ।ये है पूरा मामला -
चकिया कोतवाली पुलिस द्वारा 25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित जनपद का टाप-10 शातिर अपराधी समीर उर्फ सुल्तान पुत्र हनीफ स्थाई निवासी सिकन्दर पुर थाना चैनपुर जनपद कैमूर(बिहार), वर्तमान निवास- बेलावर थाना चकिया जनपद चन्दौली जो धारा 307 भादवि का वांछित भी था को आज दिनांक 22/08/2020 सुबह तड़के गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर उसके द्वारा लक्ष्य करते हुए फायर कर दिया गया और भागने लगा जिसका पीछा कर रही पुलिस द्वारा अपने बचाव व जवाबी कार्यवाही में किये गये फायर से उसके दाहिने पैर में गोली लगी और चन्द्रवती पहाड़ी बेलावर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे तत्काल इलाज हेतु चकिया संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है। समीर उर्फ सुल्तान के ऊपर लगभग एक दर्जन से अधिक गम्भीर आपराधिक मामले दर्ज है। उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर 02 जिन्दा कारतूस व 01 खोख कारतूस बरामद हुआ।


No comments:
Post a Comment