चकिया/ सिकंदरपुर जल निगम तीन दिनों से मोटर जलने से सिकंदर पुर कस्बा सहित उससे जुड़े अनेक गाँवो की पेयजल आपूर्ति बंद हो गयी है जिससे लोगो को पिने के पानी की घोर किल्लत पैदा हो गई है,
लोग दूर दूर से हैण्ड पम्प का सहारा लेकर पानी ढो रहे हैं और उन्हें पेयजल के लिए हैंडपंपों पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है ।
"ज्ञातव्य हो की सिकंदरपुर जल निगम का ट्यूबेल नम्बर 2 का मोटर एक सप्ताह पूर्व जल गया था किंतु जल निगम विभाग की घोर लापरवाही और नलकूप ठेकेदार की मनमानी के चलते आज तक मोटर नही लग पाया ।लेकिन क़स्बा वासियों को पेयजल की आपूर्ति ट्यूबेल नम्बर 1 से हो रही थी इस वजह से अभी पानी की उतनी किल्लत नही थी परंतु जल निगम कर्मचारियों के लापरवाही या अन्य कारण से गत दिन बुद्धवार को सुबह दूसरी मोटर भी जल गयी, इस कारण तीन दिनों से पानी की घोर किल्लत उत्पन्न हो गई है।"
इस सम्बन्ध में जल निगम के SDO बलवंत यादव ने बताया कि आज रात तक ट्यूबेल नम्बर 2 का मोटर लग जायेगा मोटर और चेन पुल्ली लेकर मैकेनिक जा रहे है
कल सुबह से पानी आपूर्ति होने लगेगा।
ग्रामीणों का कथन है की जल निगम के कर्मचारियों की मनमानी ज्यादा बढ़ गई है इस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है, नहीं तो इसके लिए ग्रामीणों को सड़क पर उतरना होगा।


No comments:
Post a Comment