चकिया के इस गांव के युवक ने गाड़ी खड़ा करने के विवाद में चलाई गोली , हुई मौत - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, August 22, 2020

चकिया के इस गांव के युवक ने गाड़ी खड़ा करने के विवाद में चलाई गोली , हुई मौत


बादल सिंह संवाददाता

वाराणसी/ लंका थाना क्षेत्र के मलहिया गायत्री नगर मोड़ पर शुक्रवार की रात मदरवां निवासी अनिल यादव उर्फ गोरख को विवाद के दौरान कार सवार मनबढ़ों ने लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी जिसके बाद ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। गोली चलने की आवाज पर आसपास और परिवारीजनों ने आरोपी की पकड़ कर धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को ट्रामा सेंटर भेजा। गोली की सूचना पर एसपीसिटी विकास चन्द्र त्रिपाठी सहित काफी मात्रा में फोर्स पहुंच गई। आरोपी रोशन द्विवेदी की मुलरूप से लालपुर चकिया का रहनेवाला है और लंका के मलहिया गायत्री नगर में रहता है।चकिया में ही रोशन का आईटीआई कालेज भी है। ट्रामा सेंटर पर भाजपा नेता भी रोशन के पैरवी के लिए पहुंच गए।

पत्नी सुहाग के लिए व्रत का पूजा कर रही थी उसी समय तड़तड़ाई गोली, मौके पर डंडा लेकर पहुंची पत्नी -

अनिल की पत्नी रेखा शुक्रवार को दिन भर पति के लिए निर्जला व्रत थी और तीज व्र पूजन कर रही थी और उसके पहले उसने अनिल को रोका भी लेकिन क्या पता था की मौत ले जा रही है।गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर अनिल की पत्नी रेखा डंडा लेकर मौके पर पहुंच गई और आरोपियों के ऊपर टूट पड़ी। अस्पताल पहुंचते ही मौत की सूचना पर दहाड़े मारकर चिल्लाने लगी। आसपास के लोगों ने बताया कि आरोपी का भाई और अन्य साथी भी हवाई फायरिंग करते हुए भागे हैं।

मलहिया गायत्री नगर के रहने वाले अनिल के पिता हीरा यादव की पहले ही संदिग्ध मौत हो चुकी है। तीन बेटों में अनिल सबसे छोटा था और अपने भाइयों के साथ बीएचयू विश्वनाथ मन्दिर पर गायत्री कैफे की दुकान है। अनिल के ऊपर लंका थाने में चार लूट मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज है और नवंबर में लूट के मामले में जेल से छुटा था।

आरोपी रोशन भी है मनबढ़

मूल रूप से चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का रहने वाला रोशन द्विवेदी काफी मनबढ़ प्रवत्ति का है और उसका बड़ा भाई सोनू द्विवेदी जो कि वर्तमान ग्राम प्रधान होने के साथ ही आईटीआई कॉलेज का संचालन गांव से करता है। रोशन अक्सर कई गाड़ियों से चलता था और भाजपा के लोगों का संरक्षण होने के कारण किसी से डरता नहीं था। विवाद के बाद सीधे सीने में गोली मार दी।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad