मिर्जामुराद, रूपापुर बाजार में सुनील गौड़ ने रवि जायसवाल को कुछ पैसे कर्ज के रूप में दिया था जिसकी वसूली करते करते सुनील की नजर रवि की पत्नी चंचल पर पड़ी तो सुनील का प्यार जाग उठा और वह इसका फायदा उठाते हुए रवि के घर में रात करीब 11:30 बजे घुस गया और अपने प्यार को अंजाम देने लगा तभी रवि को लगा कि शायद उसके घर पर कोई है घर के सामने के दरवाजे पर ताला लगा है मगर घर में किसी की होने की आवाज आ रही है तो वह घर के पिछले हिस्से से छत पर चढ़ा तो देखा कि सुनील उसकी पत्नी चंचल के साथ अश्लील हरकत कर रहा था यह देखते ही रवि अवाक रह गया उसके बाद रवि जोर-जोर से चीखना चिल्लाना शुरू किया तो सुनील छत से सीधा नीचे कूद पड़ा मगर मोहल्ले के लोग इकट्ठा हो गए थे और सुनील को पकड़ लिए और जमकर पिटाई शुरू कर दिया जिससे सुनील को काफी चोटें भी आई रवि से यह सब सहा नहीं गया तो उसने चंचल को इस कदर मारा की चंचल गंभीर रूप से घायल हो गई इस बात से रवि डर गया कि कहीं उसकी पत्नी मर ना जाए यह भी आरोप उस दीवाने सुनील गौड़ के माथे पर मर दिया मौके की सूचना पाते ही मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुनील दत्त दुबे मौके पर पहुंचे मगर पुलिस से पहले सुनील गौड़ के गांव से कुछ युवकों ने उसे वहां से लेकर भाग गए ताकि सुनील को पुलिस हिरासत में ना ले ले पुलिस सुनील गौड़ की खोज में लगी है
Tuesday, August 4, 2020
अजब प्रेम की गजब कथा
Tags
# वाराणसी
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
वाराणसी
Aria
वाराणसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment