फोन पर धमकी देकर 05 लाख रुपये की फिरौती मागने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, August 4, 2020

फोन पर धमकी देकर 05 लाख रुपये की फिरौती मागने वाले शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

लोकपति सिंह (जिला संवाददाता)


    दिनांक 02/08/2020 को थाना अलीनगर पर राजेश्वर सिंह उर्फ राजू निवासी बौरी थाना अलीनगर द्वारा तहरीर दिया गया कि मैं अपनें पाइप फैक्ट्री जिवधीपुर में था तभी मेरे मोबाइल पर फोन करके 05 लाख रूपये को एक स्थान पर रखनें हेतु कहा गया तथा ऐसा न करने पर जान से मारने की धमकी दी गयी एवं फोन करने वाले ने अपना नाम नागेश यादव बताया। जिस सम्बन्ध में थाना अलीनगर पर मु0अ0सं0-156/20 धारा 386/507 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर प्राप्त मोबाइल नम्बर सहित अन्य माध्यमों से जांच एवं आवश्यक कार्यवाही प्रचलित थी। दिनांक 03.08.2020 को प्रभारी निरीक्षक अलीनगर- ब्रजेश चन्द्र तिवारी द्वारा मय पुलिस टीम बिलारीडीह मन्दिर स्थित सभागार भवन के पास से 04 व्यक्तियों 1.नागेश यादव पुत्र अमृत लाल यादव नि0 ग्राम सिंधीताली थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 25 वर्ष 2. रोशन कुमार पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम सिंधीताली हेसामपुर थाना अलीनगर चन्दौली उम्र करीब 22 वर्ष 3. प्रवीण कुमार पुत्र चन्द्रजीत राम उर्फ घूरे लाल नि0 ग्रा0 हेसामपुर (सिंधीताली) थाना अलीनगर जनपद चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष 4. बृजेश कुमार सिंह पुत्र त्रिपुरारी सिंह नि0ग्रा0 भेड़िया थाना मुफसिलआरा जिला भोजुपुर,बिहार हाल पता सिधीताली (पंचम यादव के मकान) थाना अलीनगर जनपद.चन्दौली उम्र करीब 20 वर्ष को गिरफ्तार कर अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 04 अदद मोबाइल मय सिम सम्बन्धित मु0अ0सं0 156/2020 धारा 386/507 भादवि थाना अलीनगर चन्दौली व एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद बुलेट मो0सा0 बरामद किया गया। जिसमे अभियुक्त नागेश यादव उपरोक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 157/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

गिरफ्तारी व बरामदगी करनें वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 अतुल कुमार चौकी प्रभारी जफरपुरवा थाना अलीनगर चन्दौली
2. हे0का0 155 जयप्रकाश सिंह थाना अलीनगर चन्दौली
3. हे0का0 317 हंसराज यादव थाना अलीनगर चन्दौली
4. हे0का0 135 श्रीकृष्ण सिंह थाना अलीनगर चन्दौली
5. का0 अनुज कुमार यादव थाना अलीनगर चन्दौली
6. का0 188 अक्षय यादव थाना अलीनगर चन्दौली

*बरामदगीः-*
1. एक अदद तमंचा 315 बोर
2. 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
3. 04 अदद मोबाइल मय सिम
4. एक अदद बुलेट मो0सा0

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad