_पत्रकार ने की उच्च अधिकारियों से शिकायत_
वाराणसी। पत्रकारों के साथ बढ़ते दुर्व्यवहार और धमकी के मामलों में कमी होती दिखाई नहीं दे रही है किसी भी पत्रकार को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देना या वर्दी के रूआब में उसे कस्टडी लॉक ऑफ में डाल देने का भय दिखाकर उसके पत्रकारिता और स्वच्छंदता को बाधित करना पुलिस के लिए आम बात हो गई है। वर्तमान समय में चौबेपुर थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने पत्रकार को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दे डाली है और कहा है कि हमारे मामले में दखलअंदाजी मत करो वरना तुम्हारी खैर नहीं तुम्हें मुकदमे में फंसा कर तुम्हारा जीवन खराब कर दूंगा। पत्रकार ने उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की है जिस पर ADG ZONE VARANASI ने जांच के आदेश दे दिए हैं। उक्त प्रकरण में जांच व आवश्यक कार्यवाही हेतु क्षेत्राधिकारी पिंडरा को प्रकरण प्रेषित किया गया।Tuesday, August 4, 2020
चौबेपुर - थानाध्यक्ष दे रहे है पत्रकार को फर्जी मामले में फंसाने की धमकी
Tags
# वाराणसी
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
वाराणसी
Aria
वाराणसी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment