इलिया कस्बा का यह क्षेत्र कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण हुआ हॉटस्पॉट घोषित, यहां से वापस लौटा था युवक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, July 25, 2020

इलिया कस्बा का यह क्षेत्र कोरोना पॉजिटिव मिलने के कारण हुआ हॉटस्पॉट घोषित, यहां से वापस लौटा था युवक

रमेश कुमार सिंह (संवाददाता)
इलिया। इलिया कस्बा तथा तियरी गांव के एक-एक युवको की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आने की खबर मिलते ही गांववासी दहशत में हैं। गुरुवार की दोपहर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एम्बुलेंस से दोनो मरीजो को उपचार के लिए ले गयी ।

 कस्बा निवासी कृष्णानंद विश्वकर्मा 30 वर्ष एक फैक्ट्री में काम करता था एक माह पूर्व वह दिल्ली से घर आया था । वही तियरी गांव निवासी नंदलाल 32 वर्ष मध्य प्रदेश से लौटा था। बुखार की शिकायत होने पर  दोनों युवकों का स्लैब लेकर 20 जुलाई को जाॅच हेतु भेजा गया था। बुधवार को आई रिपोर्ट में दोनों युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। खबर लगते ही 200 मीटर में आने वाले एरिया को हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया गया है। थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि हॉटस्पाट एरिया के अंतर्गत आने वाले लोगों को अंदर या बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। जरूरी सामानों के लिए होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है। क्षेत्र में कोरोना के अब तक 6 मामले सामने आ चुके हैं। वही इन दोनों के संपर्क में आए लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है। उसके बाद सभी की जांच कराई जाएगी। तथा पूरे गांव को सैनिटाइज किया जाएगा।

-

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad