चंदौली/ चकिया के राजकीय इंटर कॉलेज में इस बार कोरोना महामारी के चलते प्रतिवर्ष होने वाली प्रवेश परीक्षा पर रोक लगा दी गई है, लेकिन बच्चों का भविष्य बर्बाद ना हो इसके लिए प्रधानाचार्य ने संबधित शिक्षकों के नंबर पर अपना दस्तावेज भेज प्रवेश की सूचना जारी की है।
मेरिट के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों की सूची 2 अगस्त को जारी की जाएगी।
आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज चकिया चंदौली में अन्य विद्यालयों से कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्र जो कक्षा 11 में इस विद्यालय में प्रवेश करना चाहते हैं अपना प्रार्थना पत्र तथा मार्कशीट नीचे लिखे व्हाट्सएप नंबर भेजें
विज्ञान वर्ग में, नीरज श्याम 9005883750... मानविकी वर्ग में अनिल, 8393911557, कॉमर्स एवं व्यवसायिक... श्री रवि भूषण 9454650289 इसके साथ ही कक्षा 9वी प्रवेश के इच्छुक छात्र जो इस विद्यालय से 3 किलोमीटर के दायरे में परिषदीय विद्यालय से कक्षा 8 उत्तीर्ण हो अपना प्रार्थना पत्र तथा मार्कशीट यदि छात्र हो तो श्री अनिल मोबाइल नंबर 9919854205 और यदि छात्रा हो तो श्री लाल चंद 9450243930 के व्हाट्सएप नंबरों पर दिनांक 30 जुलाई तक प्रेषित कर दें कक्षा 11 में विज्ञान में प्रवेश लेने वाले छात्रों का गणित तथा विज्ञान में 70% अंक होना आवश्यक है प्रार्थना पत्र भेजने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तथा चयनित छात्रों की सूची 2 अगस्त को निकाली जाएगी।
उक्त सूचना आदित्य नारायण राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य के द्वारा उपलब्ध कराई गई।


No comments:
Post a Comment