सत्येन्द्र कुमार(संवाददाता)
चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के जलेबिया मोड़ के पास इलिया थाना के भुड़कुड़ा निवासी एक 55 वर्षीय व्यक्ति की खाई में गिरने से मौत हो गई। राहगीरों की नजर पड़ने पर आनन-फानन में उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया।जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक रॉबर्ट्सगंज से बाइक द्वारा अपने घर जा रहा था।
सूचना के मुताबिक इलिया थाना क्षेत्र के भुड़कुड़ा निवासी सियाराम 55 वर्ष रार्वट्सगंज में नेडा कंपनी में कार्यरत हैं अल सुबह रविवार को वे बाइक से अपने गांव जा रहे थे उनकी मोटरसाइकिल जलेबिया मोड़ पर पहुँची ही थी कि अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वे निचे खाई में गिर गये।राहगीरों की नजर खाई में गिरी मोटरसाइकिल व घायल व्यक्ति पर पड़ी तो तत्काल उन्हें जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लाये। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेब में पड़ी उनकी आईडी के माध्यम से उनके परिजनों को सूचना दी। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई के उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के भाई श्रीराम सिंह ने पुलिस को लिखित तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि मृतक को दो बेटी और दो बेटे हैं।दोनों बेटियों की शादी हो गई है और दोनों बेटे अभी अविवाहित है।
इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और परिवारजनों के रो-रो कर बुरा हाल है।




No comments:
Post a Comment