चंदौली जिले के धानापुर इलाके के करी गांव में मनबढ़ों ने एक 25 वर्षीय युवक को गोली मार दी गयी है। मौके से घायल युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर लेकर पहुंचे हैं। इसके साथ साथ बाइक से भाग रहे हमलावरों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ भी लिया है।
चंदौली जिले के धानापुर थाना क्षेत्र के कारी गांव में मनबढ़ किस्म के लोगों द्वारा 25 वर्षीय युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है। वहां मौजूद ग्रामीणों ने हमलावर की जोरदार पिटाई कर दी जिससे हमलावर भी घायल बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर दोनों पक्ष में कहासुनी हो गई। उसी में मन बढ़ युवक द्वारा एक युवक के ऊपर गोली मारकर हमला कर दिया गया। वहां मौजूद लोगों ने हमला करने वाले की जमकर पिटाई कर दी।
इस संबंध में थाना प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर मौके पर पहुंची है। पुलिस ने दोनों घायलों का इलाज कराने में करा रही है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।



No comments:
Post a Comment