सत्येन्द्र कुमार (संवाददाता)
कोरोना रूपी वैश्विक महामारी के कारण आमजनों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन द्वारा हर सम्भव प्रयास जारी है ताकि लोग सुरक्षित रहें।इसी के क्रम में चकिया के लोगो की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर क्षेत्राधिकारी चकिया नीरज सिंह पटेल के नेतृत्व मे कोतवाली पुलिस ने चकिया कोतवाली से लेकर चौक झंडा गांधी पार्क सहदुल्लापुर तक फ्लैग मार्च निकाला। बता दें कि रविवार को सुबह लगभग 10 बजे क्षेत्राधिकारी चकिया नीरज सिंह पटेल व प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खां ने पुलिसकर्मियों के साथ चकिया कोतवाली से लेकर गांधी पार्क सहदुल्लापुर तक फ्लैग मार्च निकाला और लोगो में कोविड-19 से बचाव करने हेतु,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और ईद के त्योहार के मद्देनजर सभी क्षेत्रों में भ्रमण कर यह विश्वास दिलाया कि आप सभी नगरवासी निश्चित रहें प्रशासन आप सभी के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ा है।तथा सभी मुस्लिम भाईयों से यह अपील किया गया कि आने वाले आपसी प्रेम और भाईचारे के प्रतीक का त्यौहार ईद को शांति सौहार्द के साथ-साथ खासकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए आप अपने घर में ही रहकर त्योहार मनाएं।प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर सभी नगरवासियों को जागरूक करते हुए फेस मास्क का प्रयोग करने,सोशल डिस्टेंस और लाक डाउन का पालन करने की अपील किया गया।इस दौरान क्षेत्राधिकारी चकिया नीरज सिंह पटेल,प्रभारी निरीक्षक चकिया रहमतुल्लाह खांन,वरिष्ठ उप-निरीक्षक राणा प्रताप यादव, कस्बा ईचार्ज शिवबाबू यादव सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



No comments:
Post a Comment