लॉकडाउन के बीच शूटिंग करते नजर आए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, तस्वीरें हुयी वायरल - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 26, 2020

लॉकडाउन के बीच शूटिंग करते नजर आए बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, तस्वीरें हुयी वायरल


बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में से एक हैं। वह साल में चार-चार फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं। और अब लॉकडाउन में भी वह शूटिंग शुरू करने वाले पहले अभिनेता बन गए हैं। शूटिंग लोकेशन से कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 
अभिनेता ने सोमवार को कमलिस्तान स्टूडियो में मशहूर फिल्मकार आर बाल्की के साथ शूटिंग की। ये शूटिंग किसी फिल्म या म्यूजिक वीडियो के लिए नहीं, बल्कि पेयजल और स्‍वच्‍छता मंत्रालय के लिए की गयी थी।
वर्क फ्रंट की बात करें तो, अक्षय जल्द रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आयेंगे। इस एक्शन-ड्रामा में उनके साथ कैटरीना कैफ भी दिखाई देंगी। साथ ही वह आनंद एल राय की आगामी फिल्म ‘अतरंगी रे’ में स्पेशल अपीयरेंस करते भी नजर आएंगे जिसमें धनुष और सारा अली खान मुख्य किरदार निभा रहे हैं।
अक्षय ने राघव लॉरेंस की हॉरर-कॉमेडी ‘लक्ष्मी बम’ भी साइन कर ली है जिसमें उनका साथ देंगी कियारा आडवाणी। फिर वह पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ एतिहासिक-ड्रामा ‘पृथ्वी राज चौहान’ में दिखाई देंगे। साथ ही उन्होंने ‘बेल बॉटम’ और ‘बच्चन पांडे’ नामक फिल्म भी साइन कर ली है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad