चंदौली जिले के धरांव गांव में कोरोना का एक संक्रमित व्यक्ति मिलने के बाद गांव के संपर्क मार्गों को सील कर दिया गया है और लोगों को सावधानी बरतने के साथ साथ बचाव के लिए तमाम तरह के उपाय किए जा रहे हैं। इसीलिए सोमवार को गांव के लोगों की थर्मल स्कैनिंग की गई। साथ ही गांव को सैनिटाइज करने का भी काम किया गया।
गांव में नोएडा से आए एक युवक को संक्रमित होने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है, जबकि गांव को सील किये जाने के बाद से जरूरत के सामान को उन तक पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलेवरी का इंतजाम किया गया है।
सभी को घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया तथा सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया |



No comments:
Post a Comment