राशन वितरण में पूरे निष्ठा से लगे शिक्षामित्र - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, May 20, 2020

राशन वितरण में पूरे निष्ठा से लगे शिक्षामित्र

जय प्रकाश कुमार (संवाददाता)

चन्दौली/इलिया । कोविड 19 महामारी को देखते हुए राज्य सरकार ने गरीबों के लिए राशन वितरण का कार्य कर रही है। जिससे गरीबों के लिए बहुत ही राहत है।सरकार द्वारा तीन महीनों तक गरीब परिवारों के लिए निःशुल्क राशन की व्यवस्था भी की गई है इसमें हर महीने के 15 से 25 तारीख तक लाभार्थी कोटे पर जाकर इसका लाभ ले पाएंगे।वितरित किये जाने वाले सामग्री में चावल,गेंहू,चना तथा अब किरोसीन का तेल भी वितरित करने का आदेश दिया गया है।उसी के क्रम में ग्राम सभा इलिया में दो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान है। इस कोविड 19 महामारी में घोषित लॉक डाउन के दौरान सरकार ने शिक्षामित्रों की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगायी है ताकि लाभार्थियों को उचित खाद्यान्न उपलब्ध हो सके तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन हो सके। लॉक डाउन के दौरान प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी है जिसमे शिक्षामित्र संतोष कुमार द्विवेदी तथा जय प्रकाश की ड्यूटी नोडल अधिकारी के रूप में लगायी गयी है जिसमे ये दोनों लोग प्रातः 7 बजे से 5 बजे तक कोटे पर डटकर सरकारी निर्देशों का पालन कर रहे हैं।शिक्षामित्र जय प्रकाश ने बताया कि इसके एवज में सरकार के द्वारा उन्हें कोई भी मानदेय नही मिल रहा है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad