सत्येंद्र कुमार (संवाददाता)
चन्दौली| सूचना विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार
कोविड-19 जांच हेतु लिये गये नमूनों के आज प्राप्त परिणाम में 5 और व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से तीन व्यक्ति पूर्व से पाॅजीटीव व्यक्ति से संबंधित है जो एक साथ मुम्बई महाराष्ट्र से आटो द्वारा आये थे ये क्रमशः चकिया ब्लाक के भीषमपुर,बरहनी ब्लाक के भोखरी-सैयदराजा,एवं नियामताबाद के मैनुद्दीनपुर के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्त 1 व्यक्ति कार द्वारा भीषमपुर में व 1व्यक्ति आटो द्वारा शहाबगंज के भूसीकृतपुरवां में मुम्बई से आए हैं। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 12 संक्रमितों का पुष्टी हो चुकी है।
इन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।
चन्दौली| सूचना विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार
कोविड-19 जांच हेतु लिये गये नमूनों के आज प्राप्त परिणाम में 5 और व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से तीन व्यक्ति पूर्व से पाॅजीटीव व्यक्ति से संबंधित है जो एक साथ मुम्बई महाराष्ट्र से आटो द्वारा आये थे ये क्रमशः चकिया ब्लाक के भीषमपुर,बरहनी ब्लाक के भोखरी-सैयदराजा,एवं नियामताबाद के मैनुद्दीनपुर के रहने वाले हैं। इसके अतिरिक्त 1 व्यक्ति कार द्वारा भीषमपुर में व 1व्यक्ति आटो द्वारा शहाबगंज के भूसीकृतपुरवां में मुम्बई से आए हैं। इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 12 संक्रमितों का पुष्टी हो चुकी है।
इन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।



No comments:
Post a Comment