चन्दौली । कोविड जांच हेतु लिये गये नमूनों का आज दिनांक 20 मई 2020 को प्राप्त परिणाम में 03 व्यक्ति पाॅजटीव आये। इनमें से एक व्यक्ति गुजरात से ट्रेन द्वारा एवं दो व्यक्ति मुम्बई से जनपद चन्दौली में आये। जिनका जिला चिकित्सालय चन्दौली में चिकित्सकीय परीक्षण किया गया।जिन्हें प्राप्त लक्षण के आधार पर संस्थागत क्वारनटीन कर दिया गया। इनमें से एक धानापुर के ग्राम बनवां-आवाजापुर, चन्दौली ब्लाक के लौंदा एवं शहाबगंज ब्लाक के ग्राम खजरा का निवासी है।
इस प्रकार अब तक जनपद में कुल 15 संक्रमितों का पुष्टी हो गयी।
इन सभी के सम्पर्क में आये व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर अग्रेतर कार्यवाही की जा रहीं है।



No comments:
Post a Comment