होम कोरोटाईन किये गए मजदूर नहीं कर रहें गाइड लाइन का पालन - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Tuesday, May 26, 2020

होम कोरोटाईन किये गए मजदूर नहीं कर रहें गाइड लाइन का पालन



चन्दौली जनपद में कोविड 19  कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है जो जिले के लिए चिंता का विषय बना है
चकिया ब्लॉक का मुख्य हॉट स्पॉट भीषमपुर के ग्रामीण खुले आमआस पास के चकिया, सिकंदरपुर के बाजारों में घूमते, सामानों की खरीद दारी करते प्रतिदिन देखे जाते हैं
जिससे आस पास के लोगो में डर का माहौल है
वही दूसरी तरफ बाहर से आये प्रवासी मजदुर,अन्य लोग जो होम कोरोटाईन किये है
शासन के नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए खुले आम  बाजारों, गांवों व गलियों  में टहल ,घूम रहे हैं
जिससे लोगो में भय का माहौल है।
स्थानीय लोगों  का मानना है कि ऐसे में इस तरह गाँवो में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाने का डर है
लोगो ने प्रशासन का  ध्यान आकृष्ट कराया है

रिपोर्ट-शीतला प्रसाद केशरी

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad