सत्येन्द्र कुमार(संवाददाता)
चकिया/चन्दौली| एक ओर कोरोना रूपी वैश्विक महामारी लोगों के जान का दुश्मन बनी हुई है तो वही कुछ दिनों से वायुमंडलीय तापमान बढ़ने के कारण धूप से लोग तिलमिला जा रहे हैं और इसी चिलचिलाती धूप ने एक 67 वर्षीय वृद्ध महादेव राजभर की की जान ले ली है जो चकिया नगर के वार्ड नंबर 6 सिविल लाइन पूर्वी निवासी हैं जिनकी मंगलवार की दोपहर लू लगने से मौत हो गई |
बता दें कि वह दोपहर को निर्भयदास में स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा से पैसा निकालने गए थे|जहां तेज धूप लगने के कारण झुलस कर गिर पड़े।परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में उठाकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया लेकर जाने लगे लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया|
परिजनों ने बताया कि महादेव अपनी बीमार लड़की चन्दा का इलाज कराने के लिए दोपहर में बैंक से पैसा निकालने गए थे। जहां वे लू की चपेट में आ गए|



No comments:
Post a Comment