चकिया/चन्दौली| चकिया कोतवाली क्षेत्र के शिकारगंज कस्बा के पास अहरौरा की ओर से बैलों से लदी एक बोलेरो गाड़ी आ रही थी जो सदापुर पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गई।तभी वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने शिकारगंज चौकी पर इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी ने सड़क पर काटे बिछवा दिए,बोलेरो गाड़ी चौकी के पास से होते हुए वहां पर बिछे कांटो पर चढ़ती हुई शिकारगंज को पार कर गई लेकिन काँटो पर चढ़ने के कारण बोलेरो का टायर पंक्चर हो चुका था जिसके कारण गाड़ी बीसौरा पहुँचते-पहुँचते रुक गई, हालांकि मौका पाकर ड्राइवर फरार हो चुका था,तब तक मौके पर पुलिस ने पहुंचकर पांच बैलों से लदी बोलेरो को अपने कब्जे में लेकर चकिया कोतवाली भेजवा दिया जहाँ पुलिस अग्रिम कार्यवाही जुटी हुई है इस दौरान शिकारगंज चौकी प्रभारी दीपक कुमार,सैदुपुर हल्का प्रभारी के.एन.शर्मा,जनार्दन सिंह, आनन्द कुमार,आदि मौजूद रहे।
Wednesday, May 27, 2020
पशुओं से भरी बोलेरो को पुलिस ने पकड़ा, वाहन छोड़ तश्कर हुए फरार
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment