गोरखपुर से खुलनेवाली 10 ट्रेनों का नाम और समय जारी, रेलवे द्वारा यात्रियो के लिए नया नियम लागू - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, May 29, 2020

गोरखपुर से खुलनेवाली 10 ट्रेनों का नाम और समय जारी, रेलवे द्वारा यात्रियो के लिए नया नियम लागू

कंफर्म टिकट वालों को ही स्टेशन परिसर में प्रवेश और यात्रा की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को फेस मास्क लगाना अनिवार्य होगा। एसी कोचों में पर्दे नहीं लगेंगे और बेडरोल भी नहीं दिए जाएंगे। यात्रियों को घर से अपनी व्यवस्था करके पहुंचना होगा।
एक जून से गोरखपुर रेलवे स्टेशन से पांच जोड़ी ट्रेनें चलने लगेंगी। संकटकाल में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेल प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार यात्रियों को ट्रेन छूटने के डेढ़ घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा ताकि थर्मल स्कैनिंग हो सके।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यात्री भोजन और पानी साथ लेकर आएं। आईआरसीटीसी की ओर से पैक्ड खाद्य सामग्री एवं पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर भुगतान के आधार पर उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि खानपान के स्टॉल खुलेंगे लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर सामान लेना होगा।
इसके साथ ही सभी यात्रियों को उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य किया गया है। यदि किसी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं तो उसे यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे यात्री टिकट परीक्षक से यात्रा न करने का प्रमाण पत्र लेकर टिकट की पूरी धनराशि वापस पा सकते हैं।

गोरखपुर से चलाई जाने वाली गाड़ियां:- (1) 02555 गोरखपुर-हिसार गोरखधाम स्पेशल एक जून से गोरखपुर से शाम 4:35 बजे, (2) 02556 हिसार-गोरखपुर स्पेशल दो जून से हिसार से शाम 4:10 बजे से, (3) 02541 एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल एक जून से गोरखपुर से रात 9:45 बजे, (4) 02542 एलटीटी-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल तीन जून को एलटीटी से सुबह 11:10 बजे, (5) 01015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर स्पेशल एक जून से एलटीटी से सुबह 10: 45 बजे, (6) 01016 एलटीटी कुशीनगर स्पेशल तीन जून से गोरखपुर से शाम सात बजे, (7) 09037 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल दो जून से बांद्रा से रात 10: 40 बजे, (8) 09038 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल पांच जून से गोरखपुर से दोपहर 1:20 बजे, (9) 09089 अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल एक जून को अहमदाबाद से रात 11:45 बजे, (10) 09090 गोरखपुर-अहमदाबाद स्पेशल तीन जून से गोरखपुर से सुबह 8.40 बजे

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad