चंदौली की मंडी समिति का किया जाएगा कायाकल्प, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, May 29, 2020

चंदौली की मंडी समिति का किया जाएगा कायाकल्प, खर्च होंगे इतने करोड़ रुपए


चंदौली जिले के उपनिदेशक निर्माण खंड पीडब्ल्यूडी रामनरेश सोनकर व मंडी सचिव राजेश वर्मा ने गुरुवार को माधोपुर नवीन मंडी स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों ने मंडी में संचालित क्रय केंद्रों को बकायदे सेनेटाइज कराया ताकि यहां पर लोगों को कोरोना के खतरे बचाया जा सके।

इसके साथ साथ दोनों अफसरों ने मंडी की सड़कों व आढ़तियों को आवंटित किए गए दुकानों का भी जायजा लिया। इस दौरान अफसरों ने जानकारी दी कि मंडी समिति में बने भवनों की रंगाई-पुताई के साथ-साथ सड़कों की मरम्मत के लिए दो करोड़ 72 लाख अवमुक्त हुए हैं। शीघ्र कार्य आरंभ कराया जाएगा।

बताया कि नवीन मंडी में विभिन्न एजेंसियों के क्रय केंद्र संचालित हो रहे हैं। उन्हें कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर सेनेटाइज कराया गया है। साथ ही कर्मचारियों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। इससे मंडी समिति के अंदर किसी भी तरह का संक्रमण नहीं फैल सके। इस मौके पर सहायक अभियंता विनोद राय आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad