ग्राम सभा डूही-सूही (चकिया-चन्दौली) सफाई कर्मी होने के बावजूद लोगो को खुद करना पड़ रहा है नालियों की सफाई ग्राम प्रधान से शिकायत करने के बावजूद कोई निष्कर्ष नहीं निकला तो ग्रामीणों को खुद ही नाली की सफाई करने हेतु आगे आना पड़ रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में सफाईकर्मी नियुक्त होने के बावजूद सफाई की स्थिति शून्य है। नालियां गंदगी से पटी पड़ी हुई है जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। डूही सुही ग्राम निवासी (शेरू), योगेश, शिवमुरत, महेन्द्र अन्य ग्रामिणो का कथन है कि शिकायत करने पर भी सफाईकर्मी के खिलाफ कोई कार्यवाही नही हो रही है।
Friday, May 29, 2020
Home
चंदौली
लोगो को स्वयं ही करनी पड़ रही है नाली की सफाई-स्वच्छता अभियान की उडा़यी जा रही हैं धज्जियां
लोगो को स्वयं ही करनी पड़ रही है नाली की सफाई-स्वच्छता अभियान की उडा़यी जा रही हैं धज्जियां
Tags
# चंदौली
About मीडिया टाइम्स न्यूज़ (9506404481)
चंदौली
Aria
चंदौली
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Top Ad
Author Details
मैं पिछ्ले कई वर्षों से लगातार विभिन्न समाचार पत्रों में काम कर चुका हूं और कर रहा हूँ, मैं इस उद्देश्य से मीडिया टाइम्स न्यूज़ पोर्टल को लाया हूँ कि समाज में हो रहे अत्याचारों एवं क्राइम खबरों को आपके पास तक पहुचाना मेरा उद्देश्य है


No comments:
Post a Comment