कंप्यूटर साक्षरता दिवस पर UNIIT COMPUTER EDUCATION की सराहनीय पहल, जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलेगा 50% शुल्क व निःशुल्क शिक्षा का अवसर
चकिया। 2 दिसम्बर 2025 को कंप्यूटर साक्षरता दिवस के अवसर पर UNIIT COMPUTER EDUCATION द्वारा एक विशेष शैक्षणिक एवं सामाजिक पहल की घोषणा की गई। संस्था बीते 20 वर्षों से क्षेत्र में कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है और इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में अब चकिया तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया है।
संस्था के अनुसार चकिया तहसील के प्रत्येक गांव से दो विद्यार्थियों—एक पुरुष एवं एक महिला—का चयन किया जाएगा। चयन ऐसे विद्यार्थियों का होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर, वंचित या पिछड़े वर्ग से आते हों, लेकिन शिक्षा प्राप्त करने तथा कंप्यूटर क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रबल इच्छा और प्रतिभा रखते हों।
चयनित छात्रों को “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर 50 प्रतिशत शुल्क छूट अथवा पूर्णतः निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही उन्हें निःशुल्क प्रशिक्षण, कैरियर मार्गदर्शन, तकनीकी कौशल विकास तथा रोजगारोन्मुख वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि वे भविष्य में अपने गांव, तहसील, जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।
संस्था संचालकों ने बताया कि UNIIT COMPUTER EDUCATION वर्ष 2014 से कई वर्षों तक विश्व विख्यात NIIT FOUNDATION से मान्यता प्राप्त रहा है। उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार वर्ष 2001 में NIIT द्वारा अपनी स्थापना के 20वें वर्ष के अवसर पर कंप्यूटर साक्षरता दिवस की शुरुआत की गई थी, जो आज शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दिन के रूप में मनाया जाता है।
इच्छुक विद्यार्थी संस्था के कार्यालय UNIIT COMPUTER EDUCATION, पूर्वी बाजार, इक्रा मॉडल स्कूल के पास (पुरानी मछली मंडी गली), नगर पंचायत चकिया, जिला चंदौली पर संपर्क कर सकते हैं या मोबाइल नंबर 9140241358 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस पहल से क्षेत्र के जरूरतमंद युवाओं में नई उम्मीद जगी है और डिजिटल शिक्षा के प्रसार को गति मिलने की संभावना है।





No comments:
Post a Comment