चकिया में फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटरों और नर्सिंग होम पर SDM की शिकंजा कसने वाली कार्रवाई, एक सेंटर तत्काल सील – बाकी संचालक भागे - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, November 28, 2025

चकिया में फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटरों और नर्सिंग होम पर SDM की शिकंजा कसने वाली कार्रवाई, एक सेंटर तत्काल सील – बाकी संचालक भागे

 चकिया में फर्जी डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेंटरों और नर्सिंग होम, एक्सरे सेंटर पर SDM की शिकंजा कसने वाली कार्रवाई, एक सेंटर तत्काल सील – बाकी संचालक भागे


चकिया सरकारी अस्पताल के आस पास दर्जनों से अधिक डायग्नोस्टिक सेंटर, पैथोलॉजी सेटर, एक्सरे सेंटर धड़ल्ले से संचालित 


सूत्रों की माने तो विभाग भी है इसमें संलिप्त जल्द ही होगा उसका खुलासा




चंदौली। स्वास्थ्य सेवाओं में फैले अवैध कारोबार पर नकेल कसते हुए चकिया प्रशासन ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एसडीएम विनय कुमार मिश्रा के नेतृत्व में एडिशनल CMO डॉ. संजय यादव और डिप्टी CMO की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर कस्बे में संचालित कई संदिग्ध पैथोलॉजी सेंटरों और नर्सिंग होम पर एक साथ छापेमारी की।


कार्रवाई के दौरान न्यू आकांक्षा चाइल्ड केयर में मौके पर कोई भी डिग्रीधारक डॉक्टर मौजूद नहीं पाया गया। बिना मान्यता और पात्रता के संचालित इस सेंटर को टीम ने तुरंत सील कर दिया। अचानक छापेमारी से क्षेत्र के अवैध सेंटरों में अफरा-तफरी मच गई। कई संचालक अपनी दुकानों के शटर गिराकर मौके से फरार हो गए।



जांच टीम ने बताया कि कई केंद्र बिना किसी रजिस्ट्रेशन, बिना योग्य टेक्नीशियन और बिना डॉक्टर के चल रहे थे, जो मरीजों की जान से खुला खिलवाड़ है। एसडीएम ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में फर्जी स्वास्थ्य सेवाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।



जगह-जगह हड़कंप

छापेमारी शुरू होते ही जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास मौजूद कई पैथोलॉजी सेंटरों में भगदड़ मच गई। कुछ संचालक दरवाजे बंद कर भाग निकले। क्षेत्र में लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि बिना योग्य डॉक्टरों के पैथोलॉजी और क्लिनिक धड़ल्ले से चलाए जा रहे हैं, जहां गलत रिपोर्ट और गलत इलाज की वजह से मरीजों की सेहत पर गंभीर खतरा मंडरा रहा था।


स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और कहा कि यह कदम मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे फर्जी केंद्रों के खिलाफ बड़ा संदेश है। प्रशासन की इस सख्ती से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की उम्मीद बढ़ी है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad