मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर भारी पड़े मढिया के प्रधानाध्यापक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Saturday, November 1, 2025

मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर भारी पड़े मढिया के प्रधानाध्यापक

 मुख्य विकास अधिकारी के आदेश पर भारी पड़े मढिया के प्रधानाध्यापक


                    रिपोर्ट- मधु कुमारी



नियामताबाद (चंदौली)। सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मुख्य विकास अधिकारी चंदौली द्वारा जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों को खोले जाने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन नियामताबाद ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मढिया में यह आदेश धरा का धरा रह गया। विद्यालय पर तालाबंदी रही और राष्ट्रीय एकता दिवस पर न तो कार्यक्रम हुआ, न ही छात्र-छात्राओं की उपस्थिति दर्ज की गई।



सूत्रों के अनुसार, विद्यालय में कुल 15 शिक्षकों की तैनाती है, बावजूद इसके कोई शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचा। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक शासन के निर्देशों को दरकिनार करते हुए मनमानी करते हैं।


एबीएसए नियामताबाद को भी विद्यालय बंद होने की जानकारी थी, लेकिन विभागीय स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे शिक्षा विभाग के भीतर जिम्मेदारी और अनुशासन को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।

 



स्थानीय सूत्रों का यह भी आरोप है कि प्रधानाध्यापक को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है, जिसके चलते अधिकारी कार्रवाई से बचते हैं।


अब देखना दिलचस्प होगा कि मुख्य विकास अधिकारी आर जगत साईं और बेसिक शिक्षा विभाग इस प्रकरण पर क्या रुख अपनाते हैं — क्या दोषियों पर कार्रवाई होगी या मामला एक बार फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad