चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चकिया में भारतीय जनता पार्टी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' के तहत विधानसभा स्तर पर पदयात्रा का आयोजन किया।
सोमवार को चकिया विधानसभा के पदयात्रा मे शामिल लोग हाथों में तिरंगा लहराते हुए देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। यात्रा के आगे देशभक्ति गीत बज रहे थे। यह
राष्ट्रीय पदयात्रा काली माता मंदिर प्रांगण से प्रारम्भ होकर गांधी पार्क,सहदुल्लापुर से होते हुए मुजफ्फरपुर हनुमान मंदिर जनसभा कार्यक्रम से समाप्त हुआ
जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कैलाश आचार्य ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल का जीवन राष्ट्र के सम्मान और स्वाभिमान के लिए समर्पित था। उनके नेतृत्व में देश की छोटी-छोटी रियासतें स्वेच्छा से भारत में शामिल हुईं। उन्होंने देशवासियों को एकता और अखंडता का संदेश दिया।
चैयरमेन चकिया गौरव श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि विगत 65 वर्षों के शासन में कांग्रेस सरकार ने महापुरुषों की भावनाओं को कुचलने का काम किया
भाजपा जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के महापुरुषों का जीवन और इतिहास देश की विरासत है, जो राष्ट्रीय एकता, अखंडता और समृद्धि में सहायक है।
जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह ने कहा कि 2014 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के महापुरुषों, उनके इतिहास और विचारधारा का सम्मान किया है। यह भारत की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रपबली सिंह ,शंभू यादव, उमाशंकर सिंह, अभिषेक मिश्रा, प्रदीप मौर्या, कैलाश जायसवाल, राकेश मिश्रा, आशु गुप्ता, रिंकू विश्वकर्मा, आशुतोष सिंह,अरविंद पांडे,दीपक चौहान , रवि गुप्ता, अनीता शर्मा ,मीना विश्वकर्मा, ज्योति गुप्ता मौजूद रही




No comments:
Post a Comment