चकिया: छठ पर्व पर ग्राम प्रधान रामलाल यादव की अनोखी पहल — व्रती महिलाओं को भेंट की साड़ी, जताया सम्मान
चंदौली। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के अवसर पर चकिया विकासखंड के बोदलपुर ग्राम पंचायत में एक प्रेरणादायक पहल देखने को मिली। ग्राम प्रधान एवं प्रधान संघ अध्यक्ष रामलाल यादव ने मंगलवार को छठ व्रत करने वाली महिलाओं को साड़ी भेंट कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
प्रधान रामलाल यादव ने घाट पर पहुँचकर व्रती महिलाओं का आशीर्वाद लिया और कहा —
> “छठ पर्व भारतीय संस्कृति की आत्मा है, यह पर्व मातृशक्ति की आस्था, समर्पण और त्याग का प्रतीक है। व्रती महिलाओं के इस तप और भक्ति के प्रति सम्मान स्वरूप यह साड़ी एक छोटा सा उपहार है।”
कार्यक्रम के दौरान घाट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। सभी ने ग्राम प्रधान की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे समाज में आस्था के साथ सम्मान और एकता का संदेश भी जाता है।
वहीं, व्रती महिलाओं ने ग्राम प्रधान के इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल उन्हें और भी प्रेरित करती है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के सामाजिक कार्यों से ग्राम स्तर पर लोक परंपराओं को बढ़ावा मिलता है और जनप्रतिनिधियों व जनता के बीच आपसी संवाद भी मजबूत होता है।
छठ घाट पर साफ-सफाई और सुरक्षा की भी बेहतर व्यवस्था की गई थी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।





No comments:
Post a Comment