बंशीपुर में विजिलेंस का छापा, क्षेत्र में मचा हड़कंप — अधिकारियों की कार्रवाई से दहशत में लोग - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, October 31, 2025

बंशीपुर में विजिलेंस का छापा, क्षेत्र में मचा हड़कंप — अधिकारियों की कार्रवाई से दहशत में लोग

चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। बबुरी थाना क्षेत्र के बंशीपुर गांव में बुधवार को विजिलेंस विभाग की टीम ने तड़के अचानक छापा मार कार्रवाई की। जैसे ही टीम गांव पहुँची, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने सचिदानंद तिवारी, घनश्याम मौर्य समेत कई अन्य लोगों के ठिकानों पर जांच-पड़ताल की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजिलेंस टीम को कुछ दिनों से क्षेत्र में सरकारी योजनाओं में वित्तीय अनियमितताओं और फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल की शिकायतें मिल रही थीं। इन्हीं आरोपों की पुष्टि के लिए यह छापा मारा गया। टीम ने छापे के दौरान कुछ दस्तावेज और रजिस्टर अपने कब्जे में लिए हैं।


विजिलेंस विभाग राजेश कुमार सिंह ने बताया 


 “हमें शिकायतें मिली थीं कि बंशीपुर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों में गड़बड़ी की जा रही है। प्रारंभिक जांच में कुछ साक्ष्य मिले हैं, जिन्हें सत्यापन के लिए भेजा जा रहा है। आवश्यकतानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

छापेमारी के दौरान मौके पर मौजूद बबुरी थानाध्यक्ष सूर्य प्रकाश मिश्रा ने कहा

“विजिलेंस टीम को आवश्यक सहयोग प्रदान किया गया। पूरी कार्रवाई शांतिपूर्ण रही। किसी भी व्यक्ति को कानून से ऊपर नहीं माना जाएगा।”

वहीं, ग्रामीणों में दहशत और चर्चा का माहौल है। स्थानीय निवासी रामनयन ने कहा —

 “सुबह-सुबह गाड़ियों को देखकर लोग घबरा गए थे। बाद में पता चला कि विजिलेंस की टीम आई है। अगर वाकई गड़बड़ी हुई है, तो कार्रवाई होना जरूरी है।”

विजिलेंस विभाग की इस सख्त कार्रवाई ने इलाके के अन्य क्षेत्रों में भी हलचल मचा दी है। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन इसी तरह कार्रवाई जारी रखे, तो क्षेत्र में फैला भ्रष्टाचार जरूर कम होगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad