तहसील चकिया में भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन का धरना शुरू
चंदौली। महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मंगलवार से भारतीय किसान मजदूर संयुक्त यूनियन ने तहसील चकिया क्षेत्र के थाना शहाबगंज अंतर्गत ग्राम बयापुर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
धरने का नेतृत्व संगठन के जिलाध्यक्ष शेषनाथ यादव कर रहे हैं। उन्होंने साथियों से अपील करते हुए कहा कि किसान और मजदूरों की आवाज को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में मौके पर पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं।
धरने के दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि आज भी किसानों और मजदूरों की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं। बढ़ती महंगाई, उपज का उचित मूल्य न मिलना, रोजगार के अवसरों की कमी और सरकारी योजनाओं का लाभ आम किसानों तक न पहुंच पाना गंभीर चिंता का विषय है।
धरने में उपस्थित किसानों ने सरकार से मांग की कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए, अन्यथा आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।
इस मौके पर यूनियन कार्यकर्ताओं ने "जय जवान, जय किसान" का नारा बुलंद करते हुए किसानों की एकता और हक की लड़ाई को मजबूत करने का संकल्प लिया।






No comments:
Post a Comment