बबुरी ग्राम पंचायत में जगह-जगह कूड़े का अंबार, छठ पर्व से पहले नहीं चला सफाई अभियान
बबुरी (चंदौली)। बबुरी ग्राम पंचायत में स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त नजर आ रही है। छठ पर्व जैसे पावन अवसर के ठीक पहले भी ग्राम पंचायत प्रशासन ने सफाई अभियान नहीं चलाया, जिससे कस्बे की सड़कों और गलियों में जगह-जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है।
मुख्य मार्गों से लेकर मोहल्लों तक फैली गंदगी से राहगीरों को भारी असुविधा हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष छठ पर्व से पहले सफाई कर्मियों को सक्रिय कर व्यापक सफाई अभियान चलाया जाता था, ताकि छठ व्रती महिलाओं को घाट तक जाने में कोई दिक्कत न हो। लेकिन इस बार पंचायत प्रशासन पूरी तरह निष्क्रिय दिख रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पंचायत द्वारा केवल छठ घाटों पर औपचारिक सफाई कराई गई, जबकि कस्बे की गलियों और बाजार क्षेत्र में सफाई नहीं की गई। जगह-जगह कूड़े के ढेर और नालियों में भरा गंदा पानी बीमारी का खतरा बढ़ा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बदबू और मच्छरों के कारण शाम होते ही घरों के बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। लोगों ने पंचायत प्रशासन से तत्काल सफाई अभियान चलाने की मांग की है, ताकि छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को स्वच्छ और श्रद्धा के अनुरूप वातावरण मिल सके।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि सफाई व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से ग्राम पंचायत कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।




No comments:
Post a Comment