चकिया ब्लॉक अधिकारी दे दिया छूट, ग्राम पंचायत अंतिम वर्ष में जम कर लुट - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Sunday, October 26, 2025

चकिया ब्लॉक अधिकारी दे दिया छूट, ग्राम पंचायत अंतिम वर्ष में जम कर लुट

चकिया चंदौली ( मीडिया टाइम्स )। ब्लॉक के सटे इसहूल ग्राम पंचायत में बन रही आरसीसी सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। 

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जिसमें निम्न गुणवत्ता की गिट्टी, कमजोर भाषी और दोयम दर्जे की सीमेंट का इस्तेमाल हो रहा है।

ग्रामीणों के अनुसार, निर्माण कार्य के दौरान कोई भी सक्षम अधिकारी स्थल पर मौजूद नहीं रहता, जिसके कारण ठेकेदार और जिम्मेदार अपनी मनमर्जी से काम करवा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि न तो निर्धारित मानकों का पालन किया जा रहा है और न ही मिश्रण की गुणवत्ता पर कोई ध्यान दिया जा रहा है। नतीजतन, यह आरसीसी सड़क कुछ ही महीनों में जगह-जगह से दरकने और टूटने लगी है।

स्थानीय निवासी रामप्यारे यादव ने बताया कि “सड़क निर्माण में सीमेंट और गिट्टी का अनुपात सही नहीं रखा गया है। सिर्फ दिखावे के लिए सड़क डाली गई है, जबकि अंदर से यह पूरी तरह खोखली है।” वहीं शिवबचन पासवान ने कहा कि “पंचायत की अधिकांश गलियों में निर्माण कार्यों की यही स्थिति है, जहां कोई भी अधिकारी जांच के लिए नहीं आता।”

सूत्रों के अनुसार, निर्माण कार्य में न तो तकनीकी सहायक की उपस्थिति दर्ज की गई और न ही माप पुस्तिका में सही एंट्री की गई है। ग्रामीणों का कहना है कि यह भ्रष्टाचार का साफ उदाहरण है और शासन द्वारा भेजी गई विकास योजनाओं की धनराशि की खुली लूट है।

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चंदौली और खंड विकास अधिकारी चकिया से सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच कराने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

ग्राम पंचायत में घटिया निर्माण को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है और यह मामला अब पूरे ब्लॉक में चर्चा का विषय बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad