विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने कस ली कमर, सकलडीहा में हुई संगठनात्मक बैठक - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Wednesday, October 22, 2025

विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने कस ली कमर, सकलडीहा में हुई संगठनात्मक बैठक

 विधानसभा चुनाव 2027 के लिए बहुजन समाज पार्टी ने कस ली कमर, सकलडीहा में हुई संगठनात्मक बैठक




चकिया (चंदौली)। आगामी विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में अपनी तैयारी तेज कर दी है। इसी क्रम में असज 381 विधानसभा सकलडीहा में विधानसभा अध्यक्ष संतोष कुमार भारती की अध्यक्षता में जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रमेश राम के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।


बैठक में आगामी चुनाव को लेकर पार्टी संगठन को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने, बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने तथा पार्टी की विचारधारा को जनता तक पहुंचाने पर विशेष चर्चा की गई।

विधानसभा अध्यक्ष संतोष भारती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी के नेतृत्व में पार्टी मिशन 2027 के लिए पूरी मजबूती से तैयार है। प्रत्येक कार्यकर्ता को अपने-अपने बूथों पर वोट मैनेजमेंट और संगठन को सशक्त बनाने की जिम्मेदारी निभानी होगी।



कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर कई लोगों ने अन्य दलों को छोड़कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें गोविंद कुशवाहा (बथावर) व पूर्व प्रधान दिनदासपुर महेंद्र चौहान के नेतृत्व में लगभग 50 लोगों ने बसपा का दामन थामा।


बैठक को संबोधित करते हुए उमापति ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही वह राजनीतिक दल है जो सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय की नीति पर कार्य करती है, और हर वर्ग को समान सम्मान प्रदान करती है।



बैठक में प्रमुख रूप से प्रेम सिंह, श्यामसुंदर विश्वकर्मा, जय प्रताप राजभर, रुस्तम अली, श्यामसुंदर राजभर, गौरी राजभर, राजेंद्र प्रजापति, अनिल कुमार केशव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Top Ad