चकिया में 28 सितंबर को होगा भव्य डांडिया महोत्सव, आयोजक टीम तैयारीयों में जुटे - Media Times

Breaking News

 नमस्कार   मीडिया टाइम्स में आपका स्वागत है Media Times

ad

 


Friday, September 26, 2025

चकिया में 28 सितंबर को होगा भव्य डांडिया महोत्सव, आयोजक टीम तैयारीयों में जुटे

 चकिया में 28 सितंबर को होगा भव्य डांडिया महोत्सव, आयोजक टीम तैयारीयों में जुटे





चकिया (चंदौली)। नवरात्रि के अवसर पर इस बार चकिया में गरबा-डांडिया महोत्सव का आयोजन 28 सितंबर को धूमधाम से किया जाएगा। शुक्रवार को चकिया पैलेस में डांडिया समिति की बैठक हुई, जिसमें तैयारियों की रूपरेखा तय की गई।





आयोजन टीम की सदस्याएं आरती जायसवाल, ज्योति गुप्ता, सोनाली जायसवाल और श्वेता गुप्ता लगातार तैयारियों में जुटी हैं। चकिया पैलेस को रोशनी और सजावट से दुल्हन की तरह सजाया जाएगा। ढोल-नगाड़ों की थाप और रंग-बिरंगे परिधानों में सजे प्रतिभागी इस सांस्कृतिक शाम को खास बना देंगे।


आयोजकों ने बताया कि यह महोत्सव केवल डांस और मनोरंजन का मंच नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति और सामूहिक उत्सव का प्रतीक है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे पास लेकर अपने परिवार और मित्रों के साथ इस कार्यक्रम में शामिल हों।




महोत्सव के दौरान बच्चों और बड़ों के मनोरंजन तथा खान-पान के लिए विशेष स्टालें भी लगाई जाएंगी। समिति सदस्यों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है ताकि अधिक से अधिक लोग इसमें भाग ले सकें।


बैठक में अनुराग जायसवाल, शुभम मोदनवाल, मनोज चौरसिया समेत कई लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad