चकिया ( मीडिया टाइम्स )। वाराणसी में अधिवक्ता बनाम पुलिस प्रकरण विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
न्यायालय परिसर में दारोगा की पिटाई मामले में 10 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है।
अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक वाराणसी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। वहीं पुलिस विभाग की तरफ से भी अपने अधिकारियों के समर्थन में सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाया जा रहा है। जिसके बाद दोनों अब खुलकर एक दूसरे के आमने सामने दिखाई दे रहे हैं।
बीते दिनों बड़ागांव के दारोगा को कचहरी परिसर में वकीलों की भीड़ द्वारा मारने पीटने की घटना के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव चरम पर है। वकीलों और पुलिस के बीच एक्शन और रिएक्शन को लेकर तनाव है तो सियासी बवाल भी सिर उठाने लगा है।




No comments:
Post a Comment