राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकिया में जिलाधिकारी का निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार हेतु निर्देश
चकिया। राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय चकिया में आज जिलाधिकारी महोदय द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने छात्रावास, शौचालय, भोजन व्यवस्था तथा शैक्षणिक कक्षों सहित समस्त व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने सबसे पहले छात्रावास की स्थिति देखी। उन्होंने वहां की साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था एवं विद्यार्थियों को मिल रही बुनियादी सुविधाओं का जायज़ा लिया। कई स्थानों पर साफ-सफाई में लापरवाही और समुचित रख-रखाव न होने पर असंतोष जताया।
इसके बाद शौचालयों की स्थिति का निरीक्षण किया गया, जहां कुछ शौचालयों की दुर्दशा देख जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता की व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए।
भोजन व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए जिलाधिकारी ने रसोईघर, खाद्य सामग्री की गुणवत्ता तथा छात्रों को परोसे जा रहे भोजन की जांच की। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने और मेन्यू के अनुसार संतुलित भोजन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, कक्षाओं की स्थिति, पठन-पाठन सामग्री की उपलब्धता तथा शिक्षकों की उपस्थिति की भी समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रशासन से कहा कि छात्रों को बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान करने में कोई कमी न छोड़ी जाए।
निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विद्यालय की समस्त व्यवस्थाओं को सुधारने हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी चकिया, खंड शिक्षा अधिकारी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।





No comments:
Post a Comment