चकिया ( मीडिया टाइम्स )। चन्दौली, समाज में जहां स्वार्थ की भावना बढ़ती जा रही है, वहीं
पत्रकार प्रशान्त कुमार ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एक ज़रूरतमंद मरीज को समय पर रक्तदान कर जीवनदान दिया।
यह घटना चन्दौली के एक स्थानीय अस्पताल की है, जहाँ अचानक एक मरीज को खून की सख्त ज़रूरत पड़ी। मरीज के परिजन खून की व्यवस्था नहीं कर पा रहे थे, तभी मौके पर मौजूद पत्रकार प्रशान्त कुमार ने तुरंत आगे बढ़कर रक्तदान किया।
प्रशान्त कुमार ने कहा, "मानव जीवन की रक्षा करना सबसे बड़ा धर्म और पुण्य का कार्य है। यदि हमारा छोटा-सा योगदान किसी की जान बचा सकता है, तो इससे बड़ा कोई काम नहीं हो सकता।"
डॉक्टरों ने उनके इस कार्य की सराहना की और कहा कि यदि सभी लोग इसी तरह जागरूक होकर रक्तदान करें, तो समय पर कई ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं।
स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने भी प्रशान्त कुमार की प्रशंसा की और उन्हें एक सच्चे नागरिक और प्रेरणास्रोत बताया।



No comments:
Post a Comment