उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का चकिया दौरा अचानक तय, तीन तारीख का प्रोटोकॉल निरस्त
चकिया (चंदौली)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अब 3 अगस्त को नहीं, बल्कि आज ही चकिया पहुंचेंगे। पहले से जारी प्रोटोकॉल के अनुसार उनका आगमन कल निर्धारित था, लेकिन अचानक बदलाव के चलते यह कार्यक्रम आज ही सम्पन्न होगा। इससे प्रशासन में हड़कंप की स्थिति बन गई है, वहीं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री के कार्यक्रम में संशोधन करते हुए उन्हें अब आज चकिया क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होना है। इस बदलाव की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्थानीय पुलिस महकमे ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
बताया जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य चकिया के किसी प्रमुख स्थल पर जनसभा को संबोधित करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी चुनावी रणनीति पर विचार-विमर्श करेंगे। साथ ही क्षेत्रीय विकास योजनाओं की समीक्षा और कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास अथवा लोकार्पण भी संभावित है।
उधर, अचानक हुए इस बदलाव से जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती तेज कर दी गई है, वहीं स्थल सजावट, स्वागत व्यवस्था, प्रोटोकॉल अनुरूप अन्य प्रबंधों में अधिकारी जुट गए हैं।
स्थानीय भाजपा नेताओं का कहना है कि यह दौरा चकिया क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, “उपमुख्यमंत्री का दौरा भाजपा की क्षेत्रीय सशक्तिकरण की दिशा में अहम कड़ी है, साथ ही पार्टी के लिए आगामी पंचायत और लोकसभा चुनावों को लेकर यह दौरा प्रेरक सिद्ध होगा।”
गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पूर्व में भी चंदौली जिले के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर चुके हैं और पिछड़ों, किसानों व ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं। आज के इस दौरे से चकिया क्षेत्र को क्या विशेष सौगातें मिलेंगी, इस पर सभी की निगाहें टिकी हैं।




No comments:
Post a Comment